Ayushman Card Download आयुष्मान कार्ड डाउनलोड

Ayushman Card Download – आयुष्मान भारत कार्ड नाम, आधार नंबर, फॅमिली आईडी, PM-JAY ID, लोकेशन से डाउनलोड करे।

क्या आप Ayushman Card Download करना चाहते है इस लेख में हम जानेंगे आयुष्मान भारत योजना का हेल्थ कार्ड कैसे डाउनलोड करना है गवर्नमेंट ने हालहि में बेनेफिशरीस के लिये नया पोर्टल शुरू किया है जिस कार्ड से आप ५ लाख तक का ट्रीटमेंट कराते हो वह कार्ड आपको अब यही से डाउनलोड करना होगा इस लेख को पढकर आप आसानी से यह कार्ड डाउनलोड कर पायेंगे।

Ayushman Card क्या है?

आयुष्मान भारत कार्ड यह भारत सरकार की एक योजना है जिसके तहत रजिस्टर्ड लाभार्थी औ को ५ लाख तक का मुफ्त में इलाज होता है। इसके अलावा Abha Health Card आपकी मेडिकल History ऑनलाइन डिजिटल रूप में सेव करता है।

वेबसाइट/पोर्टलbeneficiary.nha.gov.in
pmjay.gov.in
के लियेआयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड
द्वारा लॉन्चभारत सरकार
द्वारा प्रबंधितNational Health Authority (Nha)

Ayushman Card Download करे

(PMJAY Card Download यानि आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिये निचे दी गई सूचनाओ का पालन करे।)

  • आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले आपको अधिकृत पोर्टल  beneficiary.nha.gov.in पर जाना है।
  • अधिकृत पोर्टल पर आने के बाद Beneficicary विकल्प चुनकर मोबाइल नंबर दर्ज करके Verify करके Login करले।
Ayushman Card

  • आयुष्मान कार्ड खोजने के लिये आपको अपना State, Scheme, District चुनना है खोजने के लिये आपके पास Family ID, Aadhaar Number, Name Location और PMJAY ID यह विकल्प है।
  • कोई भी एक विकल्प चुनकर संख्या दर्ज करे और Search आइकॉन पर क्लिक करे।

  • अब आपके सामने दर्ज की गई जानकारी के हिसाब से फॅमिली के सभी सदस्यों की जानकारी आ जायेगी यह आपको जिस सदस्य का कार्ड डाउनलोड करना है उसके सामने दीये गये डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करना है।
Ayushman Card List, Status

  • अब यहा आपको आधार authentication करना है इसके बाद ही आप By Mobile Number / Aadhaar Number आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर पायेंगे।

  • जिस सदस्य का आप को कार्ड डाउनलोड करना है उस सदस्य को चुने उसके बाद चुने हुए सदस्य के कार्ड का Card View आपके स्क्रीनपर आएगा उसके निचे दिये गए Download Ayushman Card बटन पर क्लिक करे।

  • आखिर में आपका Ayushman Bharat Card Download हो जायेगा इसमें आपको PM-JAY ID और QR Code मिलेगा इस कार्ड का इस्तेमाल करके आप अपना ५ लाख तक का मुफ्त में इलाज कर पायेंगे।
Ayushman Card Download
Ayushman Card Download pdf Photo

महत्वपूर्ण लेख

आयुष्मान कार्ड Apply OnlineAyushman Card Hosptial List
Ayushman Card List, Status चेकEligibility जाने

F&Q

आयुष्मान कार्ड क्या है?

आयुष्मान कार्ड, जिसे प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के रूप में भी जाना जाता है, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक स्वास्थ्य बीमा योजना है। यह पात्र व्यक्तियों और परिवारों को मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान करता है।

आयुष्मान कार्ड के फायदे

आयुष्मान कार्ड कैशलेस स्वास्थ्य बीमा प्रदान करता है। इस कार्ड के तहत पूरे भारत में सूचीबद्ध अस्पतालों के खर्च के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का लाभ उठाया जा सकता है।

error: