अब आप आयुष्मान कार्ड घर बैठे खुद से ही ऑनलाइन बनवा सकते हो और सरकार की तरफ से मिलने वाली अस्पताल में ५ लाख तक का मोफत इलाज इसका लाभ उठा सकते हो। आप अपना और अपने परिवार के सदस्यो का सभी कर आयुष्मान कार्ड बनवा पायेंगे।
विषय | Ayushman Bharat Card Apply |
पोर्टल | nha.gov.in portal |
अधिकृत वेबसाइट | beneficiary.nha.gov.in |
Ayushman Card Online Apply
- अपना या अपने परिवार के किसी सदस्य का आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिये सबसे पहले अपने आधिकारिक पोर्टल beneficiary.nha.gov.in पर जाये।
- अधिकारीक पोर्टल पर आने के बाद Beneficiary विकल्प चुनकर मोबाइल दर्ज करे बादमे Auth Mode चुनकर OTP और कॅप्टचा कोड डालकर Login करले।
- लॉगिन करने पर आपको Scheme, State, Sub-Scheme, District और Search by विकल्प चुनना है यहा हमने आधार चुना है तो आधार संख्या दर्ज करके Search बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने परिवार के सभी सदस्यों की सूचि यानि Ayushman Card List आ जायेगी इसमें आपको सभी जानकारी मिलेगी।
- परिवार के जिस भी सदस्य का आप आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते है उसका कार्ड स्टेटस चेक करे और eKYC आइकॉन पर क्लिक करे.
- यहा पर आपको आधार ऑथेन्टिकेशन करना है आधार और मोबाइल OTP दर्ज करके Authenticate करे.
- जिस भी सदस्य का कार्ड आप बनवाने जा रहे है उसकी जानकारी और Matching Score आपके सामने आ जायेगा।
- यहा पर आपको मोबाइल और सदस्य की जानकारी दर्ज करनी है आखिर में Submit बटन पर क्लिक करे.
- आखिर में आपके स्क्रीनपर eKYC Completed ऐसा मैसेज आयेगा इसके बाद आपको कुछ दिनों बाद फिर से अपना Card Status चेक करना है Approved होने बाद आप आयुष्मान कार्ड Download कर पायेंगे।