Ayushman Card Hospital List – आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट (PMJAY) देखे

क्या आपके पास आयुष्मान कार्ड है और आप अस्पताल ढूंढ रहे है जहा ये कार्ड स्वीकार किया जाता है तो आप आसानी से ऑनलाइन आयुष्मान हॉस्पिटल लिस्ट देख सकते है इससे आपको पता चलेगा किन अस्पतालो में Ayushman Bharat Card के तहत ५ लाख तक मुफ्त इलाज किया जाता है।

विषयAyushman Card Hosptial List
पोर्टलpmjay.gov.in
अधिकृत
वेबसाइट
hospitals.pmjay.gov.in/Search/

आयुष्मान भारत कार्ड हॉस्पिटल List खोजे

  • आयुष्मान भारत कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट खोजने के लिये सबसे पहले अधिकृत पोर्टल pmjay.gov.in पर जाये।
  • अधिकृत पोर्टल पर आने के बाद Find Hospital इस टैब पर क्लिक करे।

  • हॉस्पिटल्स सर्च इस पेज पर आने के बाद State, District, Hospital Type, Speciality, Hospital Type, Epanelment Type यह सब जानकारी दर्ज करके कॅप्टचा कोड सुलझाकर Search बटन पर क्लिक करे।
Ayushman Card Hospital List

  • आखिर में आपके सामने चुनी हुई जानकारी के हिसाब से उन सभी अस्पतालों की लिस्ट आ जायेगी जहा आप आयुष्मान कार्ड का इस्तेमाल करके ५ लाख तक का मुफ्त इलाज कर पायेंगे।

Important Links

> आयुष्मान कार्ड Apply Online> Ayushman Card Download pdf
> Ayushman Card List, Status चेक> Eligibility जाने

Leave a Comment

error: